लौकी का हलवा मावा के साथ बनाना | How to make lauki halwa with mawa
लौकी का हलवा(Lauki Halwa) बहुत ही स्वादिस्ट और पोस्टिक होता है। इसको घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। त्यौहार पर या किसी मेहमान के लिए या फिर बच्चों के लिए कभी भी आसानी से बनाया जा सकता है। आईये देखते हैं लौकी का हलवा कैसे बनायें।
आवश्यक सामग्री – Necessary ingredients to make lauki Halwa Using Mawa:
लौकी- 1 किग्रा.
चीनी- 400 ग्राम
मावा- 250 ग्राम
दूध- 2 कप
घी- 50 ग्राम
काजू- 10
बादाम- 10
इलायची- 10
लौकी का हलवा बनाने की विधि – Method of making lauki Halwa Using Mawa– How to make lauki Halwa Using Mawa:
ड्राई फ्रूट्स काजू और बादाम को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर रख लीजिये और इलाइची को पाउडर बनाकर रख लीजिये।
अब मावा को तैयार करना है। मावा को हलकी आंच पर भून लीजिये। मावा को भूनने के लिए मावा को गर्म पैन में डाले और चलाते रहेंे। हल्का भूरा होने पर एक प्लेट में रख लीजिये। मावा भून गया हैे।
लौकी के बीच वाले नरम हिस्से और बीजों को छोड़कर बाकि हिस्से को कद्दू कास कर लीजिये। कद्दूकस किये लौकी को गरम पैन में दाल दीजिये और उसमे दूध मिला दीजिये। इसको ढक दीजिये और धीमी आंच पर ४-५ मिनट पकने दीजिये। बीच बीच में इसको चलाते रहिये।
जब दूध ख़तम हो जाये तो उसमें चीनी डालकर चलाते रहिये। चीनी घुलने पर कुछ पानी छोड़ेगी। इस पानी को पूरी तरह जलने तक चलाते रहिये।
अब इसमें घी डालकर ३-४ मिनट तक भूनते रहिये। इसके बाद इसमें पहले से भुना हुआ मावा मिला दीजिये। साथ ही आधे ड्राई फ्रूट्स को भी मिला दीजिये। अब इसको ५ मिनट तक पकाते रहिये।
लौकी का हलवा तैयार है। हलवे को प्लेट में निकल कर उस पर बाकी बचे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।
याद रहने योग्य बातें –
१. मावा भूनते समय याद रहे की वह जल न जाए।
२. लौकी ज्यादा पकी न हो।
३. चीनी और घी आवश्यक्ता अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
4. मावा के बिना भी बना सकते हैं। Watch on YouTube | View on Facebook | View on Twitter | View on Google+